बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ (Sardar Ka Grandson) बीते कल यानी 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। बता दे इस फिल्म से दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। अब इसी बीच एक्टर को उनकी फैमिली से लेकर दोस्तों तक की शुभकामनाएं मिल रही है। वही उनकी सौतेली बहन जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी बहन खुशी कपूर (Kushi Kapoor) और पिता बोनी कपूर के साथ अपनी सेल्फी शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा, “ये फिल्म स्ट्रीम हो रही है।
चक्रवाती तूफान में उड़ा ‘टाइगर 3’ का सेट, मेकर्स को हुआ बड़ा नुकसान
बता दे सरदार का ग्रैंडसन की फैमिली उतनी ही पागल है, जितनी हमारी फैमिली है। आप लोग इस फिल्म को तुरंत देख डालिए।’ इस के बाद ही अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की कथित गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Arjun Kapoor) को भी एक्टर की नई फिल्म पसंद आई है और उन्होंने अपने सभी फैंस को तुरंत इसे देखने की सलाह दे डाली है। मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी फैंस को इस फिल्म की एक झलक दिखाई है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सरदार का ग्रैंडसन’ का पोस्टर शेयर किया है और फैंस को बताया है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई। वो बिना देरी के इस फिल्म को देख डालें।