एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने शुक्रवार दोपहर को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ हत्या समेत कुल 74 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पंचायत चुनाव के दौरान भी इसकी दबंगई दिखाईं दी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नीरज पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के नौवतोरवा सिन्धौरा गांव निवासी वकील अहमद उर्फ मुण्डा है। उस पर हत्या, लूट सहित कुल 74 मुकदमे प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में दर्ज हैं। पंचायत चुनाव के दौरान गांव के ही वहीद अहमद की गोली मारकर हत्या की थी, जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी।
लॉकडाउन के नाम पर व्यापारियों से नहीं होगा दुर्व्यवहार : नंदी
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु अपनी टीम के साथ भुपियामऊ रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया। वह किसी दोस्त से मिलने के लिए प्रयागराज शहर जा रहा था।
टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस तथा मोबाइल, 670 रुपये नगद बरामद किया। उसके खिलाफ नगर कोतवाली में विधिक कार्रवाई की जा रही है।