बीते दो हफ्तों से स्टार प्लस (Star Plus)का पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार मे’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) को फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। शो की टीआरपी भी पिछले दो हफ्तों से पहले पायदान पर विराजमान है। ऐसे में फैंस को विराट (Virat) और सई (Sai) के बीच नजदीकियां पसंद आ रही हैं। जल्द ही शो में हम देखेंगे कि सई (Ayesha Singh)को विराट सबके सामने मीठा खिलाएगा। जिससे पाखी को फिर से बुरा लगने वाला है।
एक बार फिर छोटे पर्दे पर प्रसारित होने जा रहा है ‘देवों के देव महादेव’
दरअसल हाल ही में विराट के घर आने के बार सई देवयानी और पुलकित को घर खाने पर बुलाती है। जिसके बाद उन दोनों को घर पर देखकर भाविनी (Bhavini)लाल पीली हो जाती है और दोनों को खूब सुनाती है। जिसके बाद अकेले में भाविनी को सई बताती है कि उसको पता है कि देवयानी की बेटी जिंदी है। बता दे स्टार प्लस का ये शो जब से फैंस के सामने पेश किया गया है। फैंस को लगातार पसंद आ रहा है। ट्राइंगल लव स्टोरी वाली इस सीरियल को फैंस ने काफी पसंद किया है। शो में नए नए तरह के काफी ट्विस्ट भी पेश किए जा रहे हैं।