उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कोरोना कर्फ्यू तोड़ने के आरोप में उन्नाव पुलिस ने सब्जी बेच रहे 17 वर्षीय युवक को जबरन उठा लिया और थाने ले गई। बाद में युवक की उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सब्जी विक्रेता की मौत से नाराज लोगों ने उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जाम लगा दिया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। एएसपी का कहना है कि युवक के परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर दो पुलिसकर्मियों और होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है।
क्या है पूरा मामला
मामला उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भटपुरी इलाके का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, फैसल (17) कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी बेच रहा था। मृतक फैसल के चाचा मिराज ने बताया कि सब्जी बेचने के दौरान दो सिपाही उसे उठाकर स्थानीय पुलिस स्टेशन ले गए, जहां उसे बुरी तरह पीटा गया। पिटाई से उसकी हालत बिगड़ गई और जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
थाना बांगरमऊ क्षेत्रांतर्गत युवक की मृत्यु हो जाने के संदर्भ में संबन्धित के विरुद्ध की गई कार्यवाही के विषय में अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गई बाइट @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @Igrangelucknow pic.twitter.com/2TCyvaZMp7
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) May 21, 2021
आक्रोशित लोगों ने उन्नाव-हरदोई मार्ग पर लगाया जाम
मौत की खबर सुनते ही परिजन और सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोग बांगरमऊ चौराहे बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। जाम के दौरान बांगरमऊ से हरदोई, लखनऊ और उन्नाव का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। जाम की खबर मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई।
बदायूं सड़क हादसे में मां-बेटे समेत चार की मौत, CM योगी ने जताया दुख
एएसपी ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी मंडी में काफी भीड़ लगी है। मौके पर पहुंचे दो सिपाही फैसल को अपने साथ लेकर कोतवाली आ गए। जहां उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, परिजनों की तहरीर पर आरोपी दो आरक्षियों व एक होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।