कासगंज जिले के 248 ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को जूम एप के माध्यम से इंटरनेट पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया है। खंड विकास अधिकारियों ने शपथ ग्रहण कराई है।
जिले के सात ब्लॉकों के कुल 423 ग्राम प्रधान हैं, जिनमें से 248 ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को दो शिफ्ट में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। सम्बंधित ब्लाक के खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने शपथ ग्रहण कराई। प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों के मोबाइल पर सोमवार को ही जूम एप डाउनलोड कर दिए गए थे। लिंक भी भेज दिया गया था।
पहली शिफ्ट में कासगंज, सोरों, अमापुर, सहावर ब्लॉक के प्रधानों एवं सदस्यों ने शपथ ली है। जबकि दूसरी शिफ्ट में गंजडुंडवारा, पटियाली एवं सिढपुरा ब्लॉक के प्रधानों को शपथ दिलाई गई है।
किस ब्लॉक में कितने प्रधानों ने ली शपथ-
ब्लॉक कुल प्रधान शपथ ली शेष प्रधान
कासगंज 77 36 41
सहावर 50 32 18
पटियाली 46 27 19
सोरों 74 33 41
अमापुर 62 38 24
गंजडुंडवारा 57 44 13
सिढपुरा 57 38 19
बड़ी राहत, अब 18-44 साल वालों को बिना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के भी मिलेगी वैक्सीन
सदस्यों के निर्वाचन के बाद शेष प्रधानों का शपथ होगा
जिले में 175 प्रधान शेष रह गए हैं। डीपीआरओ देवेंद्र सिंह का कहना है कि जहां पंचायत सदस्य नहीं है। इनके लिए राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराने की अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद ही ग्राम प्रधान एवं निर्वाचित सदस्यों की कमेटी तैयार होगी। तब शपथ ग्रहण कराया जाएगा।