दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करने का ऐलान किया है। उन्होंने आज की बैठक में कहा है कि अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामले में काफी कमी आई है और इसे देखते हुए अब धीरे-धीरे अनलॉक किया जाएगा।
सबसे पहले सोमवार से फैक्ट्रियां खुल जाएंगी और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा।
12 साल की बच्ची पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट, की यह मांग
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले फैक्ट्रियों को खोलने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि कामगार मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान काफी परेशानियां आ रही थी। उन्होंने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू की जा रही है, लेकिन इस दौरान पूरी सख्ती रहेगी और गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।