गोरखपुर जोन के शातिर अपराधी तथा ढाई लाख रुपया इनामी बदमाश राघवेंद्र यादव पर शिकंजा कसने में पुलिस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसका उदाहरण उसके फोटो को चस्पा करने के रूप में देखा जाने लगा है।
अभी उसके फोटो छापे पोस्टर को झंगहा थाना क्षेत्र में लगाया जा रहा है, लेकिन जल्दी ही यह नजारा पूरे जिले में दिखेगा। इसकी तैयारियां की जा चुकी है। अब उसके गोरखपुर में दिखाई देने पर पुलिस को त्वरित गति से सूचना मिलने की उम्मीदें अधिक हो गईं हैं।
झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सुगहा निवासी राघवेंद्र यादव पर बीते 19 मई को एडीजी अखिल कुमार के प्रस्ताव पर डीजीपी एचसी अवस्थी ने इस पर रखे गए इनाम की धनराशि को बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया था। अब इसकी धर-पकड़ तेज होने जा रही है। झंगहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर राघवेंद्र यादव के फोटो लगे पोस्टर को लगाना शुरू किया है। इस पर राघवेंद्र पर रखी गयी इनाम राशि के साथ अन्य जानकारियां भी साझा की गईं हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टर पर लिखे गए नम्बर्स पर आमजनमानस भी सूचनाएं देगा और राघवेंद्र यादव को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बोले एसएसपी
एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने कहा कि जिले भर में राघवेंद्र के पोस्टर चस्पा होंगे। आम लोग भी उसके संबंध में झंगहा थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9454403514, क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के मोबाइल नंबर 9454401416, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मोबाइल नंबर 9454400452 अथवा उनके मोबाइल नंबर 9454400273 पर सूचना दे सकते हैं। नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
इन मामलों में वांछित है अपराधी
वर्ष 2016 में राघवेंद्र ने सेवानिवृत्त दारोगा जय सिंह के छोटे भाई बलवंत व बेटे कौशल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों को मुकदमे की पैरवी न करने की धमकी देकर फरार हो गया था। 10 अप्रैल 2018 की शाम मुकदमे की सुनवाई कर लौट रहे जय सिंह यादव व उनके पुत्र नागेंद्र की गजाईकोल पुलिया के पास राघवेंद्र ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।