मथुरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत नहर विभाग कालोनी में एक पति ने अपनी पत्नी की खरी खोटी सुनकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गुरूवार शाम थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया थाना सदर बाजार की नहर विभाग कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र छोटेलाल का शव सरकारी क्वार्टर में टीन शेड के एंगल पर लटकता मिला। सदर बाजार पुलिस ने मृतक का शव एंगल से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
पूछताछ में जानकारी मिली है कि कुंवर पाल बीती रात 12 बजे लौटा था तो उसकी पत्नी ने खरी खोटी सुनाई थी, उसके बाद गुरूवार उसने यह कदम उठा लिया है। उसकी शादी को अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है।
मृतक के पिता छोटेलाल सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारी थे। दो वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हो गए थे।