राजधानी के वसंत कुंज इलाके में रहने वाले एक नौजवान रैपर आदित्य तिवारी उर्फ MC Kode विवादों में घिरने के बाद लापता हो गए हैं। दरअसल हाल ही में रैपर की मां ने पुलिस में उनके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करने के बाद से ही वो गायब (Missing) चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि वो बुधवार से दिल्ली से लापता चल रहे हैं। बता दे हाल ही में वे अपने एक वीडियो की वजह से आलोचना का शिकार बन रहे थे। इस वीडियो में उन्होंने एक धर्म विशेष के खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया था। जब लोगों ने नाराजगी जाहिर कि तो रैपर ने सोशल मीडिया पर माफ़ी भी मांगी। अपने पोस्ट में उसने लिखा कि -लाइफ में आ रही परेशानियों और तकलीफों से मै कमजोर बन गया हूँ। मुझे उम्मीद थी कि यह एक दिन खत्म हो जाएगा और शांति मिलेगी। फ़िलहाल इस समय मैं यमुना किनारे एक सुनसान पुल पर खड़ा हूं।
छोटे पर्दे पर एक बार फिर वापस आ रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’
आगे उन्होंने लिखा -मैं आपसे केवल माफ़ी ही मांग सकता हूं क्योंकि मेरे लिए गए फैसलों से कुछ लोग आहत हुए हैं। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप यह महसूस करें कि मुझे शांति मिलना बहुत जरूरी है और मुझसे जुड़े लोगों को परेशान न कर उन्हें शोक जताने का मौका दें। मैं किसी और को नहीं लकी खुद को ही दोष देता हूं। मेरे अपने अस्तित्व से एक राहत एक ऐसी सजा बनने वाली है जिसे ऊर्जा देश चाहता था। थैंक यू। इस मैसेज को लिखने के बाद से आदित्य तिवारी यानी MC Kode का कहीं कोई आता पता नहीं है। बता दें कि 25 मई को ट्विटर पर आदित्य तिवारी को लेकर #arrestmckode नाम का ट्रेंड चलाया गया था। इस ट्रेंड में आदित्य तिवारी को हजारों की संख्या में लोगों ने धमकी दी थी। उनकी मां के मुताबिक, 1 जून को बेटा आदित्य सुबह 11 बजे घर से निकला। कुछ देर बाद उसने अपने इंस्टाग्राम पर इंग्लिश में एक सुसाइड जैसा पोस्ट डाला।