उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में पत्नी की हत्या व सास को जान से मारने के मामले में पैरवी कर रहे ससुर की हत्या की योजना बनाते हत्याभियुक्त दामाद समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पांच माह पूर्व 12 जनवरी की देर शाम इटावा जिले के गांव गौबरिया निवासी सौरभ यादव ने अपने साथियों के साथ क्षेत्र के गांव कुचैला स्थित अपनी ससुराल में पहुंचकर पत्नी मोहिनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसे बचाने पहुंची सास शारदा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गये थे। उक्त मामले में मृतका के पिता राजेन्द्र सिंह ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था और वह मुकदमें की पैरवी कर रहे थे।
उन्होने बताया कि पुलिस व स्वाट टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान जयसिंहपुर गांव के आगे मोड़ के पास आवश्यक घेराबंदी कर अभियुक्त सौरभ यादव व सुनील कुमार निवासीगण गौबरिया इटावा को उनके दो अन्य साथियों रवि यादव निवासी यदुवंश नगर इटावा व अरूण यादव उर्फ बऊआ निवासी ग्राम बझेरा इटावा को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व तमंचा छह कारतूस एवं स्कार्पियो कार समेत गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त सौरभ ने बताया कि उसको हथियार रवि यादव द्वारा मुहैया कराया गया और वह अपने ससुर राजेन्द्र सिंह की हत्या के लिए जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।