बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वे आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे स्टंट करती हुई दिख रही हैं। इस स्टंट को करने के लिए वह पिछले डेढ़ साल से मेहनत कर रही हैं। ये बात कियारा ने खुद कही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कियारा लिखती हैं, ‘ डेढ़ साल बाद @mma.lalit (ललित गुरुंग) के साथ मेरी किक्स पर भरोसा करने के लिए उन्हें सलाम’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किरण खेर के जन्मदिन पर भेजी चीट्ठी
कियारा का यह वीडियो सोशल वायरल हो चुका है। लोग उनकी किक की तारीफ कर रहे हैं। वहीं वीडियो में अपना किक टैलेंट दिखाते हुए कियारा भी बेहद खुश लग रह ही हैं। इससे पहले कियारा बिकिनी पहनकर अंडरवॉटर स्विमिंग करती दिखी थीं। ऐक्ट्रेस का ये वीडियो जमकर वायरल हुआ।