औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र में नन्द के साथ बाजार गई एक विवाहिता एक युवक के साथ उसकी बाइक पर बैठकर भाग निकली। इस दौरान भाभी को रोकने की कोशिश की नन्द ने की तो उसे धक्का देकर गिरा। मामले में नन्द ने रोते हुए भाई को फोन कर मामले की जानकारी दी। थाने में पति ने एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
फफूंद नगर में बाजार में बुधवार को नजदीकी गांव की एक नवविवाहिता अपनी नन्द के साथ आई थी। नन्द व भाभी एक साथ चमनगंज तिराहे पर पहुंचे तभी बाइक स्टार्ट किये एक युवक पहले से खड़ा था। नवविवाहिता अपनी नन्द का बच्चा गोद में लिए थी। तिराहे पर आकर उसने बच्चा नन्द को दिया और लपक कर बाइक पर बैठ गई। नवविवाहिता के बैठते ही युवक ने बाइक बढ़ा दी। इस बीच नन्द ने अपनी भाभी को पकड़ना चाहा लेकिन वह बाइक के झटके से गिर गई और युवक तेजी से अछल्दा चौराहा की तरफ भाग निकला।
मामला देख नन्द रोते हुए भाई को प्रकरण की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भाई ने थाने में तहरीर देकर नजदीकी गांव के एक युवक पर पत्नी को ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही ह।









