सीतापुर कोतवाली तालगांव इलाके में लहरपुर से भाजपा विधायक सुनील वर्मा के बहनोई पर अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, लेकिन गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए। खुद के बचाव के लिए मौके से भागने के दौरान वह मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। लगातार तीन बार फायर की गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
तालगांव इलाके के ग्राम न्यामूपुर निवासी संजय कुमार वर्मा (52) पुत्र गजराज सिंह लहरपुर से भाजपा विधायक सुनील वर्मा के बहनोई है। उनके अनुसार, एक बाइक पर सवार दो हमलावर सामने से आ गए। उन्होंने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे गोली उनके हाथ से छूते हुए निकल गई। बाइक व मोबाइल छोड़कर झाड़ियों में होकर अपनी जान बचाते हुए गांव पहुंचे।
इसके बाद ग्रामीण व परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। बताया जाता है कि क्षेत्र के ग्राम कला बहादुरपुर में स्थित मेंथा आयल टंकी से बाइक पर सवार होकर विधायक के बहनोई अपने घर जा रहे थे, इस बीच लहरपुर बिसवां मार्ग पर देर रात लहरपुर की तरफ से जा रहे अज्ञात बाइक सवारों ने सामने से फायर झोंका। वह झाड़ियों में जा गिरे।
युवती संग दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर धर्मांतरण का दवाब
लहरपुर विधायक सुनील वर्मा ने बताया कि उनके बहनोई अपने मेंथा आयल की टंकी से मजदूरों को छोड़कर वापस घर जा रहे थे, उसी बीच अज्ञात हमलावरों ने उन्हें मारने का प्रयास किया है। किसी पर कोई आरोप नहीं है।
सूचना पाकर एसपी आरपी सिंह, एसडीएम प्यारेलाल मौर्य, सीओ यादवेंद्र यादव, लहरपुर कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह, तालगांव कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय सहित लहरपुर व तालगांव की भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचीं। सीओ लहरपुर ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।