उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में आज दिनदहाड़े बदमाश एक आढ़ती से एक लाख रुपए की नकदी के अलावा जेवरात व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए ।
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि दिन में करीब पौने दो बजे लालगंज इलाके में रानीगंज कैथौला निवासी आढ़ती आशीष केसरवानी से बाइक सवार पांच-छह नकाबपोश बदमाशों ने उनकी आढ़त के सामने आकर हवाई फायरिंग की। उसके बाद बदमाश काउण्टर पर जाकर वहां रखा लगभग एक लाख की नकदी और आशीष केसरवानी से अंगूठी, चैन व मोबाइल छीन कर बसन्तगंज की तरफ भाग गये।
उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी लालगंज स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सघन चेकिंग कर रही है।