जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव शनिवार को कलेक्ट्रेट में कढ़ी सुरक्षा के बीच कराया गया। चुनाव में 83 जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। मतदान को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर और आस- पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी । चुनाव में निर्दल प्रत्याशी श्रीकला सिंह रेड्डी पत्नी धनन्जय सिंह 43 मत पाकर विजयी निर्वाचित घोषित की गयी। 12 मत पाकर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार निशी सिंह तीसरे स्थान पर रही। जबकि 28 मत पाकर निर्दल उम्मीदवार नीलम सिंह दूसरे नम्बर पर रही।
भाजपा समर्थित अपना दल के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने मतदान समाप्त होते ही प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओ और जनप्रतिनिधियों ने गठबंधन धर्म का निर्वहन न करते हुए बीजेपी के बागी प्रत्याशी नीलम सिंह का साथ दिया, जिसके कारण अपनादल के सभी छह सदस्यों ने निर्दल प्रत्याशी श्रीकला धनन्जय सिंह का समर्थन किया है। सुबह 11 बजे से पड़ रहे मतदान के बाद जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार श्रीकला धनंजय सिंह विजयी घोषित हुई।
जिपं अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी का बजा डंका, उषा सिंह ने लहराया जीत का परचम
उनको कुल 83 मतो में से 43 मत प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने नजदीकी उम्मीदवार निर्दल प्रत्याशी नीलम सिंह को 15 वोटो से हराया। 12 मत पाकर समाजवादी पार्टी की निशी यादव तीसरे स्थान पर रही। अपना दल प्रत्याशी रीता पटेल ने श्रीकला रेड्डी का समर्थन किया जिसके कारण उनको कोई वोट नहीं मिला।
इस दौरान दोपहर 1.10 बजे तक 83 वोटरों में से 70 वोट पड़ चुके थे। मतदान को लेकर कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वोटर जिला पंचायत जिला पंचायत सदस्य मतदान कक्ष में प्रवेश कर रहे थे। इसके साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई गई ।
सुरक्षा के मद्देनजर परिसर में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई थी। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्यों व ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व जवानों के अलावा अन्य किसी का प्रवेश वर्जित रहा। सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से बराबर निगरानी की जा रही थी। इसके अलावा भीड़भाड़ रोकने को वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था ।