नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी के 5 दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। आज दीदी के दौरे का चौथा दिन है। कमलनाथ, प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने के बाद आज वो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 2 बजे मुलाकात करेंगी। इसके बाद दीदी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भारत (NCP) चीफ शरद पवार से भी मुलाकात करेंगी।
इंडोनेशिया में थर्ड वेव के कारण 1500 मौतें रोज हो रही दर्ज, अमेरिका के 67% प्रदेशों के लिए चेतावनी
ममता ने बुधवार को दिल्ली के 7 महादेव रोड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों, खासतौर से कांग्रेस के लिए कहा कि सबको मिलकर काम करना होगा। इस दौरान ममता ने मीडिया कार्ड भी खेला और कहा- अगली बार हम सबसे मिलेंगे।