आज दुनिया भर में फ्रेंडशिप डे 2021 मनाया जा रहा है। बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में रिश्ते बनते बिगड़ते रहते है। लेकिन बॉलीवुड ने कुछ ऐसी फिल्में दी हैं, जो दोस्ती के असल मायने बताती हैं। हिंदी फिल्मों ने हमें कई ऑन-स्क्रीन रिश्ते दिए हैं जिन्हें हम देख सकते हैं और उनसे प्रेरणा ले सकते हैं। फ्रेंडशिप डे के अवसर पर, हम बॉलीवुड कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो दोस्ती के भरपूर फील-गुड कंटेंट है।
2009 में आई आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर स्टारर ‘थ्री इडिट्स’ तीन ऐसे लोगों की दोस्ती का प्रतिनिधित्व करती है, जो बिलकुल अलग-अलग तरह की मानसिकताओं के हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज के बैकग्राउंड पर बनीं यह फिल्म एंटरटेनिंग होने के साथ ही काफी इमोशनल भी है।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिर्फ देश प्रेम ही नहीं, शानदार दोस्ती भी देखने को मिलती है। फिल्म दिल्ली विश्वविद्यालय के 5 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समाजिक जवाबदेही को पूरा करते-करते सुर्खियों में छा जाते हैं।
ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर फेम ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ तीन दोस्तों की अलग और बेहद प्यारी कहानी कहती है। जो बताती है कि ना सिर्फ अपने परिवार, सपनों, काम बल्की दोस्तों से भी बात करना बेहद जरूरी है।
दोस्ती की बात हो और ‘शोले’ का जिक्र ना हो ये कैसे हो सकता है। फिल्म नें जय-वीरू की फ्रेंडशिप आज भी लोगों के लिए एक मिसाल है।
अगर आप एक बेहतरीन मनोरंजन के लिए एक मूवी की तलाश कर रहे हैं तो ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ आपके लिए शानदार ऑप्शन रहेगा। सोनू (कार्तिक आर्यन) और टीटू बचपन के दोस्त हैं और दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो सोनू से गुजरे बिना टीटू को छू सके। सोनू अपने दोस्त टीटू को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है और हर बार उसकी सुविधा के खिलाफ जाने पर उसे अल्टीमेटम देता है।
शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर ‘कुछ कुछ होता है’ फ्रेंडशिप पर आधारित एक ऐसी मूवी है, जो दोस्ती और प्यार की कहानी साथ-साथ कहती है. राहुल और अंजलि की फैंसी फ्रेंडशिप से बेहतरीन डायलॉग ‘प्यार दोस्ती है’ तक कुछ कुछ होता है दोस्ती के बारे में प्रचार करने के लिए एकदम सही फिल्म है।
दिल चाहता है, तीन दोस्तों की दिल छू लेने वाली कहानी है। जो विचारों में अंतर होने के बाद भी एक-दूसरे का नजरिया समझने की पूरी कोशिश करते हैं।