सोशल मीडिया पर युवक के साथ अमानवीयता का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन लिया है।
वायरल वीडियो के अनुसार युवक को बांधकर पीटने और उसे बिजली का करेंट लगाए जाने के आरोप में चार लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस धर पकड़ में जुट गई है।
सीओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव का है। उन्होंने कहा कि सात अगस्त की रात सवा तीन बजे कुछ लोगों द्वारा पिंटू राजभर नाम के युवक के साथ मारपीट की।
सीओ ने कहा कि पीड़ित युवक के भाई धीरज राजभर की तहरीर पर चार लोगों पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।