हरदोई कोतवाली संडीला क्षेत्र के भुड़कुल रसूलपुर की महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या को अंजाम दिया। वहीं वारदात के बाद आरोपी युवक फरार हो गया।
बताते चलें कि पूरा मामला संडीला कोतवाली क्षेत्र के गांव भुड़कुल मज़रा रसूलपुर का है, जहां पर विपिन पुत्र मुरली का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर शनिवार को शव मिला।
मृतक का छोटा भाई करण अपने खेत गया हुआ था। जब लौटकर आया तो उसकी मां रोती बिलखती मिली।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपिन की पत्नी गुड़िया ने बताया कि उसने अपने प्रेमी छोटू के साथ अपने पति की हत्या को अंजाम दिया। मौके पर एडिशनल एसपी सीओ संडीला व कोतवाली पुलिस बल ने परिजनों के बयान लिये तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पीड़ित परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या के सभी बिन्दुओं की जांच करने में जुटी हुई है। जबकि गुड़िया का प्रेमी फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि जांच के उपरांत साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी और दोषी को बिल्कुल ही बख्शा नहीं जाएगा।