काले धन को वैध बनाने के केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड की अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस का बयान दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच के दौरान जैकलीन से ईडी ने गवाह के तौर पर बयान लिया है। उनसे एक पीड़ित के तौर पर पूछ-ताछ की गई। इस हाई-प्रोफाइल केस का मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर है, जो कि तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है।
बिजली का तार टूटकर पानी में गिरा, करंट फैलने से दो बच्चों समेत तीन की मौत
दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के द्वारा सुकेश पर एफआईआर दर्ज की गई थी। उस पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के साथ-साथ करीब 200 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को तिहाड़ जेल से कॉलर आईडी स्पूफिंग के जरिये अपने जाल में फंसाया।
नई ऊंचाईयों पर शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में बंपर उछाल
इंडियाटुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के सूत्रों ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी असली पहचान जैकलीन से छिपाई थी और वह जैकलीन से एक बड़ा आदमी बनकर बात कर रहा था। जब जैकलीन को सुकेश पर भरोसा हो गया तो उसने जैकलीन को फूल और चॉकलेट भेजनी शुरू की।