प्रयागराज के नवाबगंज थाने की पुलिस ने शनिवार को लालगोपालगंज कस्बे से एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके बैंक खातों से रूपए लूटने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। टीम ने युवकों के कब्जे से क्लोनिंग मशीन, लैपटाप एवं तमंचा बरामद किया।
पकड़े गए आरोपितों में प्रतापगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र के ढेरहना गांव निवासी सचिन सिंह एवं विक्रमपुर मोहल्ले के शिवा सिंह है।
उक्त गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सोरांव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज योगेन्द्र प्रसाद एवं उनकी टीम ने गिरफ्तार किया।
सिपाही ने किया यौन शोषण, पीड़िता ने SP से लगाई न्याय की गुहार
टीम ने उक्त युवकों के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, स्वैप मशीन एवं दो मोबाइल, पांच एटीएम कार्ड, दो डाटा केबल, 4500 रूपए नगद बरामद किया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की।