बलोद जिले के डौंडीलोहारा में एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस के अनुसार ग्राम मंगचुआ निवासी और आरोपी खोरबहरा राम एवं मृतक दुर्देशी साहू दोस्त थे। 7 सितंबर को दोनों दोस्त मोटरसाइकिल से किसी काम से लोहारा जनपद कार्यालय गए। दोनों दोस्त अपना काम पूरा करके जब वापस अपने गांव जाने लगे तो शराब भट्टी जाकर शराब ली और मंडी के पास साथ बैठकर शराब पीने लगे। गांव में ही हाईस्कूल के पास स्थित एक पान के ठेले के पास सिगरेट पीने के लिए रुके।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू और बबिता का चल रहा अफेयर? फैंस हैरान!
इस दौरान दोस्त अपने मित्र का मोबाइल लेकर उसकी बहन को मैसेज कर रहा था। जिसकी जानकारी आरोपी को लगते ही दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इससे पहले भी आरोपी द्वारा मृतक को अपनी बहन से बात करने से मना किया था पर मृतक नहीं मानता था। इस बात से नाराज होकर गुस्से में सड़क किनारे पड़े ईंट से मृतक के सिर पर मार दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।