उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद से पुलिस और एसटीएफ ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 91 किलो से अधिक गांजा बरामद किया,अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि गाजियाबाद के लोनी इलाके से शनिवार रात चेकिंग के दौरान वाहन सवार तस्कर मेरठ निवासी गयूर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 55 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा एसटीएफ की टीम ने गाैतमबुद्धनगर के इकोटेक इलाके से कल रात सूचना मिलने पर चौगानपुर गोल चक्कर से वाहन सवार दो तस्करों गाजियाबाद निवासी शहजाद और बुलंदशहर निवासी सोनू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 37 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को आज जेल भेज दिया।