तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार फैंस के लिए खास है। शो में पहले नेहा मेहता मिसेज अंजली बनी थीं। उनके शो छोड़ने के बाद यह किरदार एक्ट्रेस सुनैना फौजदार के पास चला गया।
धीरे-धीरे सुनैना ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना ली है। सुनैना शो में ज्यादातर सलवार सूट पहने नजर आती हैं लेकिन असल जिंदगी में वह काफी ग्लैमरस हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह अक्सर फोटोशूट की तस्वीर शेयर करती रहती हैं।
लेटेस्ट तस्वीर में सुनैना का सुपर हॉट लुक है। वह देसी अटायर में हें। उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना है। इसके साथ हैवी ज्वैलरी कैरी की है। साथ ही बालों को खुला छोड़ा हुआ है।
शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी पर कसा तंज, बोलीं- पॉर्न की दुनिया से बाहर निकलो
सुनैना की इस तस्वीर पर फैंस के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘क्या बात है?’ एक ने लिखा- ‘स्टनिंग।‘ एक फैन ने कहा- ‘सो प्रिटी।‘ एक अन्य ने कहा- ‘आप गॉर्जियस दिख रही हैं।‘
https://www.instagram.com/p/CUNDfmmqonc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a3f019b6-ba46-47d3-9fe2-05ca1bfb5b5c
इससे पहले नेहा मेहता को रिप्लेस करने पर सुनैना ने कहा था हर कोई एक मौका पाने का हकदार है। वह नेहा मेहता नहीं बन सकती हूं, लेकिन सुनैना के रूप में लोगों को एंटरटेन कर सकती हैं। उनका मानना है कि अपने फैंस की वजह से यहां पर हैं इसलिए वह किसी को नजरअंदाज नहीं करती।