उत्तर प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के तहत एक अक्टूबर से धान खरीद शुरू की जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस सम्बन्ध में जारी धान क्रय नीति के अनुसार पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू द्वारा पैक्स/सहकारी क्रय विक्रय समिति जो कि सीधे सहकारिता विभाग के शासकीय नियंत्रण में है, के माध्यम से ही धान क्रय किया जायेगा।
मल्टी स्टेट/प्राइवेट/पंजीकृत सहकारी समिति आदि से धान क्रय नहीं किया जाएगा।
10वीं मजिल से फेंकने के बाद युवती की मौत, पीएम रिपोर्ट देखकर कांप जाएगी रूह
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार पूर्व में को-आपरेटिव यूनियन लि (पीसूयू) क्रय संस्था द्वारा केवल को-आपरेटिव संस्थाओं के माध्यम से धान क्रय किये जाने की व्यवस्था दी गयी थी, जिसे अब संशोधित कर दिया गया है।