रामपुर(मुजाहिद खाँ)। अब्दुल्लाह आज़म के जन्मदिन पर सपाईयों ने जिला अस्पताल में फल वितरण किया और दीर्घायु के साथ जल्द रिहाई के लिए दुआएँ की गई।
सपा सांसद, पूर्व मंत्री मोहम्मद आज़म खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आज़म के जन्मदिन के अवसर पर सभी सपाईयों ने अपने अपने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार उनकी लम्बी उम्र की दुआएँ और प्रार्थना की। साथ ही डेढ़ साल से ज़्यादा समय से सीतापुर जेल में बन्द सांसद आज़म खान उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म की जल्द रिहाई के साथ उनके परिवार के लिए भी दुआएँ की गई।
अब्दुल्लाह आज़म के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और बड़ी सँख्या में कार्यकर्ता सपा के जिला कार्यालय दारुल आवाम पर एकत्र हुए जहां अब्दुल्लाह आज़म के जन्मदिन पर अपने अपने धार्मिक रीति रिवाज से दीघार्यु के साथ जल्द रिहाई की दुआएं की।
इसके बाद पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेन्द्र चौहान के नेतृत्व में सभी सपाई जिला अस्पताल पहुँचे और जिला अस्पताल के सभी वार्डो में मरीज़ों उनके तीमारदारों और मौजूद लोगों को फल बांटकर उनसे मोहम्मद आज़म खान, अब्दुल्लाह आज़म की दीर्घायु के साथ जल्द रिहाई के लिए दुआ की भी अपील की।
मनीष गुप्ता के परिवार से मिले अखिलेश यादव, बोले- योगीराज में पुलिस जान ले रही है
वहीं इस मौक़े पर पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेन्द्र चौहान ने कहा कि हमारे दिलों की धड़कन मोहम्मद आज़म खान के सुपुत्र अब्दुल्लाह आज़म खान का जन्मदिन है और सभी आज़म खान, अब्दुल्लाह आज़म की सेहत और सलामती के लिए दुआ करते हैं और वो जल्द ही हम लोगों के बीच साथ मे हो जन्मदिन पर फल वितरण कर लोगों से भी यही अपील की है दुआएँ करे जल्द ही हम लोगो के बीच सबके साथ हों।
उन पर जो फर्ज़ी मुक़दमे हुए हैं और जो उनके और परिवार के साथ अन्याय और अत्याचार हुआ है सभी को पता है उसके लिए सभी लोग दुआएँ करें जल्द से जल्द हमारे बीच में हों।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेन्द्र चौहान,सन्तोष शर्मा, अशोक मिश्रा, पप्पू खान, नवीन शर्मा, सोनू कठोरिया, धर्म बाल्मीकि, शकूर खान, जमील अहमद के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।