नई दिल्ली। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 76वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके विनम्र व्यक्तित्व के कारण, उन्होंने खुद को पूरे देश के लिए प्रिय बना लिया है। समाज के गरीब और हाशिए के वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान अनुकरणीय है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
Birthday greetings to Rashtrapati Ji. Due to his humble personality, he has endeared himself to the entire nation. His focus on empowering the poor and marginalised sections of society is exemplary. May he lead a long and healthy life. @rashtrapatibhvn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2021
एन चंद्रबाबू नायडू ने दी बधाई
एन चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि, भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्र की सेवा में कई और वर्षों की कामना करता हूं।
Warm birthday greetings to Hon'ble President of India, Shri. Ram Nath Kovind Ji. I wish him good health and many more years in the service of the nation. @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/NVpITxUgY5
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) October 1, 2021
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी बुद्धिमत्ता, बुद्धि और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान के लिए हर कोई उनकी प्रशंसा करता है। उनके व्यापक अनुभव से राष्ट्र लाभान्वित हुआ है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं।
Warm wishes to the President of India, Shri Ramnath Kovind ji on his birthday. He is admired by everyone for his wisdom, intellect and contribution to public life. The nation has been benefited from his wide experience. Praying for his long and healthy life. @rashtrapatibhvn
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) October 1, 2021
देश के 14वें राष्ट्रपति हैं रामनाथ कोविंद
बता दें कि, रामनाथ कोविन्द का जन्म 1 अक्टूबर 1945 में हुआ था और वो भारत के 14वें और राष्ट्रपति हैं। उन्हें 25 जुलाई 2017 को 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए। 25 जुलाई 2017 को भारतीय उच्चतम न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर ने उन्हें भारत के राष्ट्रपति के पद की शपथ दिलायी थी।