कपिल शर्मा के शो में आने वाले गेस्ट अक्सर कपिल के साथ उन्हीं के अंदाज में मस्ती करते हुए नजर आते हैं। इस वीकेंड पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के तीनों जज यानी मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेंरेंस लुईस नजर आने वाले हैं।
शो में अक्सर आने वाले गेस्ट कपिल के दो साल में दो बच्चों के पिता बनने की बात पर चुटकी लेते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार मलाइका अरोड़ा करते हुए नजर आने वाली हैं। हालांकि कपिल भी मलाइका को अपने जाने-पहचाने अंदाज में जवाब देते हैं।
दरअलस शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मलाइका अरोड़ा कपिल से पूछती हुई नजर आ रही हैं। ‘हमारा शो तो सीजनल आता है। हमें शो खत्म करने के बाद छुट्टी मिल जाती है। लेकिन आपका शो तो पूरे साल आता है। रोज आप शूट करते रहते हो, तो ये सब काम के लिए आपको वक्त कब मिल जाता है।’ इसपर गीता बीच में टोकती हैं, ‘आपका मतलब कपिल के बच्चों से है।’
सलमान के शो में लगेगा तड़का, जब बिग बॉस के घर में इस बड़े एक्टर की होगी एंट्री
कपिल भी तपाक से जवाब देते हैं, ‘9.30 से 11 चलता है हमारा शो। उसके बाद जब ये सीआईडी चलाते हैं…’ कपिल की ये बात सुनते ही सभी गेस्ट और दर्शक जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
शो में कृष्णा अभिषेक, जीतेंद्र की नकल करते हुए सभी को हंसाते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं डांस रिएलिटी शो के जज आने के चलते अर्चना पूरण सिंह, कपिल शर्मा समेत पूरी टीम एपिसोड में डांस करते हुए भी नजर आने वाली है।









