नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच नए मामलों में कमी जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार,बीते 24 घंटे में देश में 20 हजार 799 नए मामले समाने आए हैं। वहीं, 180 लोगों की मौत हो गई हैं। जिसके बाद देश में 26 हजार 718 लोग रिकवर होकर घर लौट गए। मंत्रालय के अनुसार, देश में 2 लाख 64 हजार 458 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 3 करोड़ 31 लाख 21 हजार 247 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। हालांकि अबतक 4 लाख 48 हजार 997 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।
नए मामलों के बाद देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 6 हजार 99 की कमी आई है। वहीं, कुल नए पुष्ट मामलों की संख्या 3 करोड़ 38 लाख 34 हजार 72 हो गई है। देश में अब तक 90 करोड़ 79 लाख 32 हजार 861 कोरोना के टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें से 23 लाख 45 हजार 176 खुराकें रविवार को दी गईं।
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड के 281 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 281 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,60,175 हो गई तथा चार और मरीजों की मौत से मृतक संख्या 11,420 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण और बीमारी से मौत के नए मामले रविवार को सामने आए थे।
एससी मिश्रा को लखीमपुर जाने से रोकना निंदनीय: मायावती
ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि, पालघर जिले में, संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,36,100 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,277 है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले आए
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 33 नये मामले सामने आए हैं और एक दिन में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों में ये जानकारी दी गयी।
आंकड़ों में कहा गया है कि दिल्ली में अक्टूबर महीने में अब तक संक्रमण से केवल एक मरीज की मौत हुयी है, जबकि पिछले महीने संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुयी थी। आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,38,966 पर पहुंच गयी है। 14.13 लाख से अधिक संक्रमित मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
तमिलनाडु में 1,531, गुजरात में 23 नए मामले आए
तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 1,531 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,68,495 हो गयी, जबकि 23 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,650 पर पहुंच गयी।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,582 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,15,873 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,972 हो गयी है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। राज्य में अब तक 4,74,49,936 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,50,410 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई।