औद्योगिक थाना क्षेत्र में बीपीसीएल के समीप मंगलवार दोपहर एक डम्पर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
मेजा थाना क्षेत्र के लोहरी गांव निवासी अनूप कुमार उर्फ ननकऊ 35वर्ष पुत्र अशोक कुमार किसी काम से मंगलवार दोपहर अपने दोस्त के साथ मोटर साइकिल से शहर के लिए आ रहा था।
औद्योगिक में स्थित बीपीसीएल के समीप उसकी मोटर साइकिल में एक डम्पर ने टक्कर मार दी। टक्कर से अनूप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में उसका साथी घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके साथी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।