स्वास्थ्य विभाग ने शिकायतों के बाद मेरठ जनपद में दस झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थानों में तहरीर दी है। साथ ही इन लोगों को नोटिस जारी किया है।
झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से कई लोगों की जान को खतरा पैदा होने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को लगातार मिल रही थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कई के खिलाफ कार्रवाई की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
इनमें बृजेंद्र स्वरूप जेल चुंगी, फिरदोस गांव पिठलोकर सरधना, सुनील कुमार रिठानी, कौसर अली आसिफाबाद परीक्षितगढ़, प्रमोद तोमर शाहपीर गेट थाना लिसाड़ी, अनुज सिरोही गांव समसपुर थाना हस्तिनापुर, फरमान आरटीओ पुल के पास, डालचंद मीनाक्षीपुरम, अजय शर्मा और सुदेश शर्मा सरधना, धर्मेंद्र कुमार सुशांत सिटी, शहाना परवीन परवीन नर्सिंग होम सरधना शामिल है।
इन सभी को नोटिस जारी किया गया है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।