कुशीनगर में एअरपोर्ट का शुभारंभ और मेडिकल कॉलेज के अलावा विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने आये प्रधानमंत्री की ठेठ भोजपुरी सुनकर लोग गदगद हो गए। आह्लादित मन उद्वेलित हो उठा और उनके स्वागत में देर तक तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।
प्रधानमंत्री का सम्बोधन पूरे जोर पर था। इस दौरान उन्होंने भोजपुरी में बोलकर सबको मुग्ध कर दिया। उन्होंने भगवान गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के बरवा फॉर्म में बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास, 12 अन्य विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ठेठ भोजपुरी में कहा कि ‘रउवां सभन के परनाम कर रहल बानी।’
योगी सरकार का बड़ा फैसला, नाइट कर्फ्यू किया पूरी तरह से खत्म
इतना कहते ही लोग उत्साहित हो गए। जोरदार नारे लगने लगे। तभी उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाई। कहा, ‘आजु हम इहां एयरपोर्ट के उद्घाटन और मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कईलीं हं। जउनो खातिर रउवां सब बहुत दिन से अगोरत रहलीं। अब इहां से जहाज उड़ी। गंभीर बीमारी के इलाज होई। ई बहुत बड़ा सपना अब पूरा हो गइल।”
इसके बाद पंडाल में एक बार फिर तालियां बज उठीं। नारे लगने लगे।