सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में गुरूवार को एक ठेकेदार का शव बल्ली के सहारे फंदे में लटकता मिला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
मृतक के परिजनों ने ठेकेदार की हत्या किये जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ आदि के कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौबेपुर के मनोरथपुर गांव निवासी श्रीधर तिवारी का तिलमापुर सिधारी नगर कॉलोनी में दो मंजिला भवन निर्माणाधीन है। चौबेपुर के ही महासेपुर चिरईगांव निवासी ठेकेदार दिनेश कुमार चौहान (42) मजदूरों को लेकर मकान बनवा रहा था। सुबह दिनेश का शव प्रथम तल पर बल्ली के सहारे लटकता मिला।
छानबीन में पुलिस को मृत ठेकेदार की जेब से पांच हजार रुपए नगद, एक मोबाइल, एक डायरी और इलाहाबाद से वाराणसी का टिकट मिला है।
पूछताछ में मकान मालिक श्रीधर तिवारी ने बताया कि दो मंजिला मकान बनाने का ठेका दिनेश कुमार चौहान को दिया था। मकान में पिछले 4 जुलाई से काम हो रहा है। ठेकेदार दिनेश बीते सोमवार से ही मकान पर नहीं आ रहा था।
मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी कुमारी देवी, भाई विजय चौहान और पुत्र चंदन ने बताया कि दिनेश सोमवार को इलाहाबाद जाने की बात घर से कहकर निकला था। परिजनों ने आरोप लगाया कि दिनेश की हत्या की गई है। परिजनों ने सारनाथ थाने पर तहरीर भी दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।