गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर को 180 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश के हर राज्य में अग्रणी है। हर क्षेत्र में यहां विकास को गति मिली है। कोरोना काल के संकट के बावजूद जीवन बचाने और आजीविका चलाने की गवाही विकास परियोजनाएं दे रहीं हैं।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने 12.60 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ है। सवा आठ करोड़ से अधिक कोरोना जांच का कीर्तिमान बना है। इतना ही नहीं, यूपी के अस्पतालों में एक लाख 80 हजार बेड भी तैयार हैं। आज उत्तर प्रदेश किसी भी मामले में कमजोर नहीं है, बल्कि देश का अग्रणी राज्य है। विकास की इसी सोच को तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में अव्वल है। देश की 44 योजनाओं में नंबर वन है। स्वच्छ भारत मिशन हो, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, स्वामित्व योजना हो या फिर स्टार्टअप हो, यूपी सबमें आगे है।
उन्होंने कहा कि ये योजनाएं सात वर्ष पहले ही उत्तर प्रदेश में लागू हो जानी चाहिए थीं, लेकिन पिछली सरकार ने जनहित पर ध्यान ही नहीं दिया। साढ़े चार साल पहले जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई। तब जाकर योजनाओं को लागू किया गया। इससे गरीब के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। अब विकास योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव हर किसी को मिल रहा है।
जम्मू-कश्मीर के साथ अब नहीं होगा कोई अन्याय : अमित शाह
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 25 वर्ष पहले लोग गोरखपुर आने में डरते थे। आज परिस्थितियां बदली हैं। कोई यहां आने से नहीं डरता। बल्कि गोरखपुर दुनिया में विकास का पर्याय बन गया है। विकास सामूहिक प्रयास का परिणाम है। लंबी बरसात के बाद दीपावाली के पहले विकास की यह प्रक्रिया नए गोरखपुर की परिकल्पना को साकार करने वाली है। इसी से गोरखपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।
खाद कारखाना-एम्स का उद्घाटन अगले माह
मुख्यमंत्री ने बदलते गोरखपुर की तस्वीर भी पेश की। उन्होंने बताया कि खाद कारखाना और एम्स बनकर लगभग तैयार है। अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इन दोनों का भव्य उद्घाटन होगा। हजारों करोड़ की ये परियोजनाएं विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी। रामगढ़ ताल पर्यटन के नए क्षितिज पर चमक रहा है। वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर्यटन के साथ ही यहां के युवाओं के लिए उस क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा।
इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर का भी जिक्र किया। कहा कि पहले का सपना, आज की हकीकत है। बीआरडी का जिक्र करते हुए कहा कि 10 वर्ष पहले जो मेडिकल कॉलेज जर्जर था, अब वह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। कोरोनाकाल में जीवन देने वाले मेडिकल कॉलेज के रूप में बाबा राघव दास की स्मृतियों को भी ताजा किया है।