सुलतानपुर। जयसिंहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेंहदिया के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सोमवार को फ्रेंचाइजी संचालक से डेढ़ लाख की लूट करके फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।
थाना कूरेभार के धौरहरा निवासी अनिल कुमार यादव सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा सेमरी, फ्रेंचाइजी के कार्य के लिए बैंक से तीन लाख रुपये निकाला था। इसमें से 1.50 लाख रुपये अपने मामा राम नारायण यादव को दिए।
शेष पैसों को अपने सेन्ट्रल मुइली लेकर जा रहा था कि ग्राम मेंहदिया थाना जयसिंहपुर के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पीछे से आए और पीड़ित के हाथ में डंडा मारकर बैग लेकर भाग गए।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित का बयान लिया और बदमाशों की तलाश में पुलिस बल को लगाया है।