हमीरपुर। राठ कस्बे के एक व्यवसायी परिवार ने मां की तेरहवीं पर 11 गरीब कन्याओं को पांच-पांच हजार रूपये की एफडी करायी है। व्यवसायी परिवार की इस पहल की कस्बे में सराहना की जा रही है।
कस्बे के मोहल्ला चौबटटा निवासी सर्राफा व्यवसायी शंकरलाल अग्रबाल पुत्र स्व. महेश प्रसाद ने बताया कि बीते 14 अक्टूबर को उनकी मां मिथला देवी का देहांत हो गया था। घर के लोगाें की मंशा थी कि मां की तेरहवीं पर कुछ गरीब कन्याओं की मदद की जाए।
जिसके लिए उसने 11 गरीब कन्याओं के नाम 5-5 हजार रूपये की एफडी कराने का निर्णय लिया। आज 26 अक्टूबर को मां की तेरहवीं पर उन्होने अपने चाचा वीरेन्द्र अग्रवाल उर्फ बल्लन सेट आदि के साथ कस्बा निवासी गंगा, दीक्षा, संजल, प्रतिक्षा, खुशबू, निताशा, अनुष्का, सानिया, अंशिका सहित 11 कन्याओं को एफडी भेंट की है। जिन्हें पाकर इन गरीब कन्याओं के परिजनों के चेहरे खिल उठे।
वहीं, एनआई क्वालीफाईड करने वाले कस्बे के होनहार छात्र विकास आनंद को मदद स्वरूप 11 हजार की नकद राशि भेंट की है। इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल, नगर अध्यक्ष काशीप्रसाद गुप्ता, प्रमोद बजाज, गुडडा सेठ आदि मौजूद रहे। सर्राफा व्यवसायी के इस कार्य की नगर में जमकर सराहना हो रही है।