फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ कारागार में एक बंदी की डेंगू से मौत के बाद हुए पथराव और आगजनी की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गयी है।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार सोमवार दोपहर लगभग एक बजे जिला जेल फतेहगढ़ पहुंचे और आयुक्त कानपुर मंडल, आईजी पुलिस कानपुर रेंज, डीएम व एसपी फर्रुखाबाद, जेल डीआईजी कानपुर रेंज, वरिष्ठ जेल अधीक्षक कारागार मुख्यालय के साथ जेल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जेल में हुई तोड़फोड़ से क्षति आगजनी एवं हिंसा के विभिन्न स्थलों का मौका मुआयना के साथ ही जेलकर्मियों व बन्दियों से पूछतांछ की।
डीजी जेल ने घटना की जांच के लिए कारागार विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों का विशेष जांच दल (स्पेशल इंक्वायरी टीम) गठित कर दी है।
प्रेम विवाह से नाराज पिता ने उजाड़ दिया बेटी का सुहाग, घर में दफनाया दामाद का शव
जिसमें बीपी त्रिपाठी उप महानिरीक्षक कारागार को अध्यक्ष, अमरीश गौड़ वरिष्ठ अधीक्षक कारागार मुख्यालय, तथा श्री पीके शुक्ला वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ को सदस्य बनाया गया है। एस आई टी घटना से संबंधित विभिन्न पहलुओं की गंभीरता से जांच कर अपनी रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक को सौपेंगी।
रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की न्यायिक जांच भी जनपद न्यायाधीश द्वारा नामित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से अपर जिला मजिस्ट्रेट भी घटना की जांच कर रहे हैं।