अमेरिका के लॉस एंजिलिस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया (यूएससी) के परिसर की कई इमारतों को गुरुवार बम धमाके की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
विश्वविद्यालय ने लोगों को अपने परिसर से दूर रहने की अपील करते हुए गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए कहा, ”बम धमाके की धमकी के बाद ग्रेस फोर्ड साल्वाटोरी हॉल, सैंपल हॉल और वालिस एनेनबर्ग हॉल को खाली कराया जा रहा है।”
विश्वविद्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग और विश्वविद्यालय के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने इलाके की तलाशी ली। आधे घंटे बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इमारतों को सुरक्षित करार दिया और फिर इन्हें दोबारा खोला गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने रिजर्व बैंक की दो नवप्रवर्तनकारी सुविधाओं का किया उद्घाटन
यूएससी में साल 2021-22 के शैक्षणिक सत्र में करीब 49,500 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है, जिनमें से 6,300 से अधिक चीन से हैं।