जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी पिलखुवा गांव में बीते 15 सितम्बर को जिस किशोरी का संदिग्ध स्थिति में तालाब में शव मिला था, उसकी हत्या की गई थी। करीब दो माह बाद रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मृत किशोरी की मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्या मामले में सह-आरोपितों की तलाश कर रही है।
चौकी पिलखुवा गांव की 17 वर्षीय ममता यादव पुत्री स्व. संतोष यादव 15 सितम्बर को दोपहर करीब एक बजे घर के पास स्थित तालाब पर शौच करने गई थी। काफी देर बाद भी वापस नहीं आने पर परिजन तलाश करने लगे। किसी ने तालाब के किनारे ममता की चप्पल देखकर शोर मचाया। पुलिस व ग्रामीणों ने खोज की लेकिन पता नहीं चल सका।
परिजनों ने पुलिस से पूछताछ में डूबने की आशंका जताई। गोताखोर के तलाश करने पर उसी तालाब में दूसरे दिन ममता का शव मिला। ममता के मुंह से खून निकला हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि होने पर उसकी मां उर्मिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू की। पुलिस ने ममता के रिश्तेदारों समेत गांव के लगभग एक दर्जन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि सख्ती से पूछताछ में उर्मिला ने स्वीकार कर लिया कि उसी ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या करने के बाद शव तालाब में फेंक दिया था। उर्मिला का रविवार को पुलिस ने चालान कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।