राकेश बापट हेल्थ ईशूज के चलते बिग बॉस 15 से जा चुके हैं। उनके ऐसे बिना बताए जाने पर शमिता शेट्टी नाराज हैं। राकेश ने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और बताया कि वह बिना बताए क्यों चले गए। वीकेंड का वॉर पर जब सलमान खान ने बताया कि राकेश शो पर वापसी नहीं करेंगे तो शमिता परेशान दिखीं। उन्होंने साथी कंटेस्टेंट नेहा भसीन से भी कहा था कि जैसे ही मुश्किलें आती हैं, राकेश भाग जाते हैं।
राकेश बापट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, मैं आप सबको परिवार कहता हूं क्योंकि ये कनेक्शन सच्चे दिल से बना है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी जिंदगी में आप सब लोग हैं और मेरे लिए दुआएं और पॉजिटिविटी भेज रहे हैं। जिंदगी में कभी-कभी अहम मौकों पर अचानक से परेशानियां आ जाती हैं, ऐसा ही मेरे केस में भी हुआ।
आपका प्यार मुझे बिग बॉस में वापस लाया था लेकिन हेल्थ की वजह से मैं कम देर तक रुक पाया। 5 साल पुरानी हेल्थ से जुड़ी दिक्कत वापस आ गई जिसके बारे में सोचा भी नहीं था और काफी दर्दनाक है। मैं बेहतर हूं औऱ ठीक हो रहा हूं और जैसा कि आप सभी ने कहा कि हेल्थ सबसे पहले है।
राकेश ने शमिता और उनको प्यार देने के लिए भी दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने यह भी लिखा, याद रखिए, हेल्थ का मामला नहीं होता तो मैं आप सबका घर के अंदर मनोरंजन कर रहा होता। मैं बिना प्रॉपर गुड बाय किए नहीं जाना चाहता था लेकिन मुझे पता ही नहीं था कि दर्द इतना होगा कि जाना पड़ेगा।
फिर भी मैं इतना कह सकता हूं कि यह जर्नी का छोटा सा हिस्सा था। हमारा कनेक्शन तो जीवनभर का है। मैं जल्द ही ठीक होकर आप सबको एंटरटेन करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
बता दें कि शमिता को जब वीकेंड का वॉर पर पता चला कि राकेश शो छोड़ गए हैं तो वह परेशान होने के साथ नाराज भी दिखीं। उन्होंने नेहा भसीन से कहा, उसे आना ही नहीं चाहिए था। जैसी ही मुश्किल आती है वह भाग खड़ा होता है। कम से कम सामना तो करो। उसे पता था कि वह जा रहा है, फिर भी मुझे नहीं बताया।