आजमगढ़ पुलिस ने रविवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी के नाम से लखनऊ में खरीदी गई करोड़ों की जमीन को कुर्क कर दिया है। यह जमीन विधानसभा मार्ग पर एक पेट्रोल पम्प के पास है। कुर्क की गई जमीन 194 वर्ग मीटर है।
आजमगढ़ पुलिस रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय से इस मामले में पूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पहुंची। डुगडुगी पिटवाते हुए तहसीलदार सदर ने माइक से कुर्की की कार्रवाई का एनाउंस किया। इसके बाद प्लॉट पर तारों की बैरीकेडिंग कर नोटिस चस्पा की गई।
अधिकारियों के मुताबिक, मुख्तार अंसारी ने यह जमीन 22 अगस्त 2007 को पत्नी के नाम से अवैध तरीके से खरीदी थी। जमीन नजूल की थी। सुनील चक ने नजूल की इस जमीन का एक हिस्सा मुख्तार अंसारी को बेचा था।
मुख्यमंत्री धामी बोधिसत्व कार्यक्रम में युवाओं से करेंगे संवाद
इस मामले आजमगढ़ के तरवां थाने में मुख्तार के खिलाफ वर्ष 2020 में गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई थी। मामले की विवेचना आजमगढ़ स्वाट टीम प्रभारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे।