चिनहट थाना पुलिस ने मंगलवार को 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त की पुलिस को काफी दिनों से तलाश में थी।
प्रभारी निरीक्षक घनश्याममणि त्रिपाठी ने बताया कि कमता चौराहे के पास से दस हजार रुपये के इनामी बदमाश देवरिया निवासी दिव्यांशु की गिरफ्तारी हुई है। अतिरिक्त निरीक्षक अपराध तेज प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अपराधी सत्यम ने 10 अक्टूबर को तहरीर दी थी। इसमें उसने बताया कि दिव्यांशु और उसके साथियों ने उसके मित्र नितिश सिंह को जान से मारने की नियत से घातक हथियार से प्रहार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी।