पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदा नहर से फावड़े द्वारा बालू खनन की सूचना पर एसडीएम सदर आईएएस दीक्षा जैन द्वारा मौक़े पर पहुंचने पर आरोपियों द्वारा आक्रामक होकर सरकारी कार्य में बाधा डालने के प्रकरण में 10 नामज़द और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध तत्काल सुसंगत धाराओं 147, 148, 149, 186, 189, 332, 353, 307, 504, 506 आईपीसी, 2/3 पीडीपीपी एक्ट, 4/21 खनन अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया।
तदुपरांत, त्वरित कार्यवाही करते हुए 8 नफ़र आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है। शेष आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु टीमें काम कर रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी और बीट आरक्षी की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रारंभिक जांच शुरू करते हुए सीओ सिटी विकास जायसवाल से प्राप्त अंतरिम आख्या के आधार पर हल्का प्रभारी एस आई राजेन्द्र प्रसाद और बीट आरक्षी सुशील पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है जबकि नव नियुक्त थाना प्रभारी के संबंध में प्रारंभिक जांच प्रचलित है। शीघ्र ही समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। किसी भी दोषी को क़तई बख्शा नहीं जाएगा।