लंका थाना क्षेत्र के रमना बाइपास के समीप रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में भवन निर्माण सामग्री विक्रेता एक युवक मृत अवस्था में मिला। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई । क्षेत्र के नरोत्तम पुर निवासी संतोष सिंह का इकलौता पुत्र अंकित सिंह ( 32 वर्ष ) ट्रैक्टर से बालू,मिट्टी गिराने का काम करता था ।
शनिवार की देर रात तक अंकित काम खत्म कर घर नहीं पहुंचा तो पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच भोर में अंकित संदिग्ध हाल में रमना लौटूबीर क्षेत्र स्थित झाड़ियों में अर्धमृत पड़ा मिला। सुबह राहगीरों ने युवक का हाल देखकर शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जुट गईं ।
सूचना पर परिजन भी वहां पहुंच गये और क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अस्पताल में क्षेत्रीय थाना प्रभारी के सामने युवक की हत्या किये जाने की आशंका जताईं।
परिजनों के आरोप पर पुलिस अफसरों ने फिंगरप्रिंट यूनिट को बुलाकर जांच कराई। लंका थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर से गिरकर मौत की आशंका जताई है। पूछताछ में पता चला कि अंकित शराब पीने का आदी था। पुलिस अफसरों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी तो मौत की वजह स्पष्ट होगी।