सहारनपुर कोतवाली देहात के गांव शेखपुरा कदीम में मंगलवार को एक युवक ने गृहक्लेश के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारोपित की तलाश में जुट गई है।
थाना देहात कोतवाली के ग्राम शेखपुरा कदीम में रहने वाला कलीम ने अपनी पत्नी शमा की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारा फरार है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की।
दो साल पहले कलीम की शादी शमा (32) से हुई थी। उनका एक छोटा बच्चा भी है। काफी समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले शमा के भाई से कलीम की कहासुनी हुई थी।
मंगलवार को शमा की गला रेतकर हत्या करने के बाद पति कलीम फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच कलीम का अपने साले से भी कहासुनी हो गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।