मुरादाबाद। मंगलवार को एसडीएम के वाहन से बाइक टकरा गई। बाइक पर सवार दोनों ग्रामीणों गंभीर रूप घायल हो गया। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया तो दूसरे को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मंगलवार को शाम के समय एसडीएम घनश्याम वर्मा क्षेत्र में भ्रमण से वापस लौट रहे थे कि सोनकपुर पेट्रोल पंप के सामने पेट्रोल पंप से डीजल लेकर आ रहे बाइक सवार ग्रामीण एसडीएम की कार से टकरा गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर सूरजपाल निवासी हसनपुर रूप को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि उसी गांव का होरीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसकी हालत गंभीर देखते हुए जिले को रेफर कर दिया। मृतक सूरजपाल के परिवार में एक बेटा जितेंद्र कुमार, दो बेटियों में सीमा और शारदा व पत्नी भूरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूरजपाल की मौत पर पूरे क्षेत्र में गम की लहर दौड़ गई।
वहीं एसडीएम की गाड़ी से बाइक सवार की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कर दिया। एसडीएम की गाड़ी से हुए हादसे की सूचना जैसे ही सूरजपाल के परिजनों को व ग्रामीणों को मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सिरसी रोड पर जाम लगा दिया।
हंगामा और जाम की सूचना मिलते ही थोड़ी ही देर में सोकनपुर और बिलारी थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। करीब आधे घंटे तक सिरसी रोड पर लगे लंबे जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवा कर यातायात सुचारु रूप से चालू कराया।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने घटना को लेकर कहा कि एसडीएम की गाड़ी में बाइक की टक्कर हुई हैं, यह घटना बेहद दुखद हैं। पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक मदद की जाएगी। घायल का निःशुल्क और बेहतर उपचार कराया जाएगा। घटना के तुरंत बाद मौके पर एडीएम प्रशासन को भेजा गया।