मथुरा में गोवर्धन रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज की बस शनिवार दोपहर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए।
शोर सुनकर स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों बस में से निकाला। उसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों की पहचान वहज के रहने वाले अनूप सिंह, मथुरा निवासी राजू, चंचल और कोटा निवासी अमीचंद और संगीता के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मिग-21 लड़ाकू विमान हादसे में शहीद हुआ लखनऊ का लाल
थाना प्रभारी राज कमल सिंह और चौकी प्रभारी राकेश गिरी ने क्रेन बुलाकर खाई में गिरी बस को बाहर निकालवाया। उसके बाद मथुरा गोवर्धन मार्ग पर आवागमन शुरू कराया।