उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार आधी रात गैस सिलेंडर फट गया। गनीमत रही कि रात में फैक्ट्री में कोई भी कर्मचारी नहीं था। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए।
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस और फायर अधिकारियों की जांच में सामने आया कि रात में फैक्ट्री बंद थी। शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद सिलेंडर फटा है।
नौचंदी के शास्त्रीनगर सेक्टर-9 निवासी उमर अनवर कचहरी में वकील हैं। उमर अनवर की सेक्टर 11 में मच्छरदानी बनाने की फैक्ट्री है। जबकि वकील अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में रह रहे हैं।
मौसम ने बदला मिजाज, लखनऊ सहित इन शहरों में बारिश के आसार, गिरेंगे ओले
रात के करीब साढ़े 11 बजे फैक्ट्री में आग लग गई और 2 धमाके हुए। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने 20 मिनट में आग पर काबू पाया।