उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जलालपुर, चन्दवक पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात जलालपुर थाना क्षेत्र में ओइना गांव के पास नहर पर नाकाबंदी की और वहां से गुजर रहे बाइक सवारों को ललकारा।
इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया। फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक जलालपुर विजय शंकर सिंह व क्राइम ब्रान्च प्रभारी आदेश त्यागी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी।
जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाश घायल होकर गिर पडे तथा जिन्हे बाद प्राथमिक उपचार ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया ।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों में सूरज सिंह और शशिकान्त वर्मा जौनपुर के निवासी हैं जिन पर विभिन्न थानों में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से लूट के 20 हजार रुपये नगद और लगभग एक लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया गया है ।