मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर जोआओ कैंसेलो को एक बुरा अनुभव झेलना पड़ा। चार बदमाशों ने गुरुवार को कैंसेलो के घर डकैती के इरादे से हमला बोल दिया। फुटबॉलर जोआओ कैंसेलो ने इंस्टाग्राम के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कि घर में डकैती हो गई, इस दौरान उनसे मारपीट की गई। उनकी दाहिनी आंख के ऊपर एक कट भी लगा।
पूर्तगाल से ताल्लुक रखने वाले 27 साल के जोआओ कैंसेलो ने बताया कि वह अपने परिवार की रक्षा के लिए बदमाशों से भिड़ गए। उस वक्त कैंसेलों के साथ उनकी पार्टनर डेनिएला मचाडो और 2 साल की बेटी एलिसिया भी थीं। कैंसेलो ने इंस्टाग्राम पर अनुभव शेयर करते हुए लिखा, ‘दुर्भाग्य से आज कुछ कायरों ने हमारे घर पर हमला किया और मेरे परिवार को चोट पहुंचाने की कोशिश की।’
कैंसेलो ने कहा कि बदमाश उनके घर से जेवर ले जाने में कामयाब रहे। हालांकि उनके परिवार को इस दौरान कोई क्षति नहीं पहुंची है। कैंसेलो के क्लब मैनचेस्टर सिटी ने बयान जारी करते हुए कहा कि क्लब उनकी पूरी तरह से मदद कर रहा है और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
नए साल पर अपनों को दे इन तोहफों के साथ सरप्राइज, रिश्तों में घुलेगी मिठास
मैनचेस्टर सिटी ने जारी किए गए बयान में कहा, ‘हम हैरान हैं कि जोआओ कैंसेलो के घर डकैती हुई और उन पर हमला किया गया। जोआओ और उनके परिवार को क्लब का पूरा समर्थन है। जोआओ खुद इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और वो पुलिस की जांच में भी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।’